धूमधाम से मनी संत शिरोमणि गुरु रैदास की 648 वीं जयंती, रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति

बरकट्ठा: प्रखंड क्षेत्र के सक्रेज में बुधवार को अम्बेडकर रविदास समाज के द्वारा संत शिरोमणि गुरु रैदास की 648 वीं जयंती धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुआरंभ भव्य शोभा यात्रा के साथ की गई। वहीं बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गयी । कार्यक्रम में बडी संख्या में अम्बेडकर रविदास समाज के ग्रामीण श्रद्धालु जन प्रतिनिधि और समाजसेवी उपस्थित हुए। कार्यक्रम की विधिवत शुभारंभ करते हुए संत शिरोमणि रैदास की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गईं। साथ ही उनके बताए मार्गों और आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया । विधिवत पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप पहुंचे चन्दवारा पूर्वी जिला परिषद सदस्य महादेव राम ने संत शिरोमणि गुरु रविदास की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए मार्गों पर चलने और आदर्शों का अनुसरण करने की बात कही। बताया कि संत शिरोमणि रैदास समाज में फैली जातिगत भेदभाव की कुरुतियों का पुरजोर विरोध करते हुए समाज में एकता और समानता बनाएं रखने का संदेश दिया। वहीं उन्होंने बताया कि संत रैदास जी मन चंगा तो कठौती में गंगा जैसी कहावत को कहकर उसे चरितार्थ भी किया और समाज को आस्था और भक्ति का मिशाल कर एक अलग ही संदेश दिया। मौके पर झुरझुरी मुखिया सुमन कुमार, बरकट्ठा बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद, झामुमो नेता प्रमोद गुप्ता, शिक्षक यमुना साव, समाजसेवी हरिलाल मंडल ,जीतू मांझी , भीम आर्मी प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद रविदास, समाज अध्यक्ष बासुदेव दास, सचिव विजय दास, राजू दास, अनिल दास, विनोद दास, रोहित कुमार, आकाश कुमार, मुन्ना दास रौशन कुमार, जानकी दास, नन्कु दास, अरुण दास रामदेव दास, रामु दास, किशोरी दास, नारायण दास, सुरेश दास, संदीप दास, कुलदीप दास, मनोज दास, मुकेश दास, नागेश्वर दास, महेन्द्र दास, प्रभु दास, बैजंती देवी, शारदा देवी, निशा देवी, सोनामति देवी, बबिता देवी, सुमन रवि, शारदा देवी, गयत्री देवी, पुनम देवी, सबिता देवी, अनीता देवी, सुषमा देवी, मधु देवी, यशोदा देवी सुनीता देवी, बेबी देवी समेत आदि लोग उपस्थित थे।