निजी विद्यालय संचालकों की बैठक बेड़ोकला में सम्पन्न, अध्यक्ष बने प्रेम व रंजीत बने सचिव
बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल बेड़ोकला के प्रांगण में बरकट्ठा प्रखंड के सभी निजी विद्यालय संचालकों की एक बहुत महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक में संगठन मजबूती पर चर्चा की गई। साथ ही पुरानी कमेटी को भंग करते हुए नई कमेटी का गठन किया गया। बैठक में चुनाव के माध्यम से संघ के सदस्य अपने वोट मत का प्रयोग करते हुए प्रेम कुमार गुप्ता को अध्यक्ष मनोनीत किया। रणजीत कुमार रंजन को सचिव तथा सुरेंद्र प्रसाद को कोषाध्यक्ष पद नियुक्त किया गया। उपाध्यक्ष के रूप मे जीतेन्द्र प्रसाद को तथा सह सचिव के रूप मे संजय पंडित को नियुक्त किया गया। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को उपस्थित लोगों ने बधाई दी। इस दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि हम सभी अपने अपने पद का उपयोग पूरी लगन एवं मेहनत से करेंगे तथा संघ को एक नयी ऊँचाई पर पहुंचाने एवं सबों को एक सूत्र मे साथ लेकर चलने का हर संभव प्रयास करेंगे। सरकार की दमनकारी नीति को कुचलने का कार्य करेंगे।