बीएफटी मनरेगा कर्मियों ने विधायक से किया मुलाकात,मानदेय वृद्धि को लेकर सौंपा ज्ञापन

बरकट्ठा:- प्रखंड के मनरेगा बीएफटी कर्मी रविवार को विधायक अमित कुमार यादव के आवास पर पहुंचे और विधानसभा चुनाव में हुई जीत की बधाई देते हुए पुष्प गुच्छ भेंट किया। साथ ही लोगों ने मासिक कार्य दिवस एवं मानदेय वृद्धि को लेकर विधायक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा है कि झारखंड सरकार का मार्गदर्शिका (एन) के अनुसार माह में 20 दिनों का कार्य दिवस दिया गया है तथा कुशल मजदूरी के दर से पारिश्रमिक भुगतान करने का प्रावधान है। जबकि सरकार के सभी महत्वाकांक्षी योजनाएं जैसे निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव ,विधानसभा चुनाव, कोविड-19 जैसे महामारी तथा पदाधिकारियो के द्वारा दिए गए अन्य निर्देशों का पालन हमलोग पूरी निष्ठा पूर्वक करते हैं। साथ ही मार्गदर्शिका के अनुकूल बीएफटी के कार्य एवं जिम्मेदारियां निभाने हेतु पूरे माह का समय व्यतीत होता है , जबकि पारिश्रमिक मात्र 20 दिनों का ही मानदेय के रूप में भुगतान किया जाता है। इसलिए मासिक कार्य दिवस और मानदेय वृद्धि में आंशिक संशोधन करते हुए 20 दिनों की कार्य दिवस को बढ़ाकर मासिक कार्य दिवस करने, मानदेय वृद्धि,के अलावा व्यक्तिगत सुरक्षा, बीमा, स्वास्थ्य जैसे मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। मौके पर दिलीप दास , मोहन प्रसाद यादव, राजेश कुमार, देवनारायण यादव, संतोष शर्मा, अरूण हितैषी, गुलजार अली ,उदय चौधरी अजय कुमार समेत दर्जनों कर्मी उपस्थित थे।