झारखंड
मुखिया इंद्रदेव प्रसाद ने बरवां में छात्रों के बीच की पोशाक वितरण
बरकट्ठा। राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरवां में मुखिया संघ के अध्यक्ष इंद्रदेव प्रसाद ने छात्रों के बीच पोशाक वितरण की। 48 छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक वितरण किया गया। इस दौरान मुखिया इंद्रदेव प्रसाद ने छात्र छात्राओं से बच्चों को नियमित विद्यालय आने की अपील की। मौके पर विद्यालय ब्रांड एंबेसडर ज्ञानी प्रसाद, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विनोद प्रसाद, उपाध्यक्ष प्रमिला देवी, रीतलाल प्रसाद, शंकर प्रसाद, देव कुमार, सुखी महतो, गोपी प्रसाद, नारायण प्रसाद, भागीरथ प्रसाद, महेश यादव, वार्ड सदस्य त्रिभुवन प्रसाद, प्रधानाध्यापक पवन कुमार, सहायक अध्यापक अजय रविदास, संतोष कुमार दास, गोपेश्वर प्रसाद, अरुण कुमार मंडल, राखी रानी, रामचंद्र प्रसाद, उमाशंकर प्रसाद उपस्थित थे।