झारखंड

भयानक कोहरा के कारण बरकट्ठा में जनजीवन अस्त-व्यस्त,जीटी रोड पर दिन में दिखे वाहनों के अग्रदीप जले

बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र में बुधवार सुबह 6:00 बजे से ही भयानक कोहरा रहने के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया ।वहीं 10 बजे दिन तक सड़कों पर बिरानी छाई रही और लोग घरों में दुबके रहे।वहीं घना कोहरा के कारण जीटी रोड पर चल रहे वाहनो के अग्रदीप दिन में जलते दिखे। स्थानीय पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राजकुमार गिरी ने बताया कि इस ठंड में नोनीहालों को स्कूल जाना पड़ रहा है । इस कड़कड़ाती ठंड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ेगा। मैं झारखंड सरकार से मांग करता हूं कि कुछ दिनों के लिए विद्यालय को बंद कर दें।विदित हो कि बरकट्ठा क्षेत्र में भी ठंड एक बार फिर से कंपकंपाती महसूस हो रही है।यह ठंड अगले कुछ दिनों में और लोगों को सताएगी, इसलिए आम लोगों को ठंड से बचाव को लेकर अलर्ट रहने की जरूरत है. अलाव के साथ ही गर्म कपड़ों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने की जरूरत है.

मिली जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने एकबार फिर अलर्ट जारी किया है।घने कोहरे का भी अलर्ट जारी किया गया है और इस अलर्ट के अनुसार आज कई इलाकों में सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है. मौसम विभाग ने 18 जनवरी से ठंड में बढ़ोतरी का अनुमान लगाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!