विद्युत चोरी के मामले में बरकट्ठा के 21 लोगों पर प्राथमिक की दर्ज
सहायक विद्युत अभियंता कृष्णदेव प्रजापति के नेतृत्व में की गई कार्रवाई
बरकट्ठा:- बिजली चोरी के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए विद्युत विभाग के द्वारा संघन छापेमारी अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई में अवैध रूप से बिजली चोरी करते हुए दर्जनों लोग पकड़े गए ।जिसमें बरकट्ठा थाना क्षेत्र के 18 और गोरहर थाना क्षेत्र के 3 लोगों के खिलाफ बरकट्ठा थाना और गोरहर थाना में विद्युत विभाग के पदाधिकारी ने प्राथमिकी दर्ज करवाई है। यह कार्रवाई विद्युत विभाग के सहायक विद्युत अभियंता कृष्णदेव प्रजापति के नेतृत्व में की गई। कार्रवाई में रामेश्वर यादव पिता देवा यादव ,सचिन होटल गुंजरा निवासी पर क्षतिपूर्ति राशि 19418, सुनीता देवी पति राजेश दास सकरेज निवासी पर 12136, लेखो महतों पिता प्रयाग प्रसाद झुरझुरी निवासी पर 19418, धरमचंडी महतों पिता द्वारिका महतों झुरझुरी निवासी पर 24272, प्रकाश यादव पिता नागेश्वर यादव बरकट्ठा बाज़ार पर 24272, लखन प्रसाद पिता किरो साव बरकट्ठा बाज़ार डाकडीह पर 24272, संजय कुमार पिता प्रयाग साव बरकट्ठा बाज़ार डाकडीह पर 24272, काली नायक पिता बेंदू नायक बरकट्ठा बाज़ार डाकडीह पर 19418, लक्ष्मण कुमार पिता तालो साव बरकट्ठा बाज़ार डाकडीह पर 12136, महेंद्र यादव पिता रामचंद्र यादव बरकट्ठा निवासी पर 167054, संजय यादव पिता बासुदेव यादव अपना ढाबा बरकट्ठा निवासी पर 19418, जीवलाल महतो पिता स्व० उतिन महतों झुरझुरी निवासी पर 19418, पप्पू कुमार गुप्ता सकरेज निवासी पर 12136, सत्यम कुमार भारती पिता जगलाल प्रसाद सकरेज निवासी पर 12136, लिलधारी महतों पिता द्वारिका महतों झुरझुरी निवासी पर 12136, किशुन महतो पिता लिलधारी महतों झुरझुरी निवासी पर 12136, प्रेम कुमार पिता अशोक साव सकरेज निवासी पर 19418, बिरेन्द्र राणा पिता जुगल किशोर राणा ग्राम परवता निवासी पर क्षतिपूर्ति राशि 10000, जबकि गोरहर थाना क्षेत्र में बाजो साव पिता चमन साव बंडासिंगा निवासी पर क्षतिपूर्ति राशि 6068, बबलू कुमार साव पिता बाजू साव बंडासिंगा निवासी पर 19418, सुरेन्द्र तिवारी पिता स्व० गनी तिवारी पर क्षतिपूर्ति राशि 12136 लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई है। सहायक विद्युत अभियंता कृष्णदेव प्रजापति ने बताया कि विभाग की और से बिजली चोरी रोकने के लिए यह अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी से न केवल विभाग को आर्थिक नुकसान होता हैं, बल्कि यह कानूनी अपराध भी है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की नियमित बिजली कनेक्शन लेकर बिजली का सदुपयोग करें।