झारखंड
भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता वासुदेव प्रसाद का निधन
अंतिम यात्रा में शामिल हुए विधायक अमित कुमार यादव
बरकट्ठा:- ग्राम मासीपीड़ी निवासी वरिष्ठ भाजपा कार्यक्रता वासुदेव प्रसाद पिता बैजू मंडल का निधन शनिवार दोपहर 2 बजे हो गया। उनके निधन से परिवार समेत ग्रामवासियो को काफी दुख हुआ।मौके पर उपस्थिति लोगों ने मृतक द्वारा समाज में किये गये कार्यो को याद किया।विदित हो कि श्री प्रसाद अपने जीवन काल में हमेशा समाज के प्रति जुझारू रहते थे। ईमानदार व्यक्तित्व के धनी वासुदेव प्रसाद के अंतिम संस्कार यात्रा में बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव पहूँचे और शोककुल परिवार से मिल करके शोक संवेदना व्यक्त किये। मौके पर समाजसेवी प्रसादी मंडल,उपमुखिया बैजनाथ मंडल, दशरथ मंडल, भुनेश्वर मंडल, दिलीप कुमार,वार्ड सदस्य रंजीत मंडल, दुखन माहतो ,मुन्शी माहतो, बीरेन्द्र मंडल, जोगेश्वर राणा आदि समस्त ग्रामीण उपस्थित थे ।