क्रिसमस गैदरिंग को लेकर डीपीएस बरकट्ठा में झारखंड की सांस्कृतिक प्रस्तुति का आयोजन
बरकट्ठा:- प्रखंड अंतर्गत गंगपाचो स्थित सीबीएसई बोर्ड से प्लस टू तक मान्यता प्राप्त डिवाइन पब्लिक स्कूल में धूमधाम से क्रिसमस गैदरिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक मनोरंजक कलाकारी प्रस्तुत की गई।इस क्रम में विद्यालय निदेशक आई पी भारती ने कहा कि इस तरह का आयोजन से बच्चों में सभी धर्मों के प्रति प्रेम की भावना जागृत होता है। प्राचार्या स्वाति ने कहा कि हमारा भारत विभिन्नता में एकता का संदेश देता है।प्रभु यीशु के आपसी प्रेम,दया,क्षमा जैसा संदेश को समाज में फैलाने की आवश्यकता है। शिक्षिका मानती लकड़ा ने प्रभु यीशु मसीह के आगमन को लेकर गीत प्रस्तुत की। शिक्षिका प्रीति प्रभा ने यीशु मसीह के संदेशों को गीत के रूप में प्रस्तुत कर प्रेम भावना का संदेश दिया। इस दौरान विदिशा ,जया ,आकृति, नितिका कुमारी आदि छात्राओं ने यीशु मसीह के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका का मंचन भी किया।राहुल कुमार सांता क्लॉज की वेषभूषा में शानदार प्रस्तुति दी।अंत में क्रिसमस तथा नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय कुमार यादव, प्रीती प्रभा, अविशेष कौशल, कुलदीप पासवान, अनिल उपाध्याय ,राजीव मोदी, शबनम खातुन,रीता,मुर्मु,रुबी खातुन, राधा कुमारी,पुनम कुमारी आदि का योगदान सराहनीय रहा।