झारखंड
झारखंड आंदोलकारी धीरेंद्र पाण्डेय ने किया ट्रांसफॉर्मर का उदघाटन
बरकट्ठा:-बेलकपी पंचायत अंतर्गत भंडार टोला में ट्रांसफार्मर का उद्घाटन झारखंड आंदोलकारी धीरेंद्र पांडेय ने किया। ट्रांसफार्मर ख़राब होने के कारण बीते 3 दिनों से ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश थे। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने झारखंड आंदोलनकारी सह समाजसेवी धीरेंद्र पांडेय को दी। जिसके बाद श्री पांडेय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कनीय अभियंता से बात कर जल्द ही ट्रांसफॉर्मर देने का आग्रह किया। ट्रांसफॉर्मर लगने के बाद ग्रामीणों ने धीरेंद्र पांडेय को धन्यवाद दिया। ट्रांसफॉर्मर उदघाटन समारोह में राजकुमार पांडेय, दौलत पांडेय, बबलू पांडेय, संतोष निराला, जीतन नायक, विक्रांत पांडेय, अरविंद राणा, गुड्डू पाण्डेय, मिथुन तिवारी, शुभम पांडेय, जगदीश नायक, सोहन राम, महेश राणा, सुगन तिवारी, रामप्रसाद राम समेत अन्य लोग उपस्थित थे।