झारखंड
झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र प्रारंभ, विधायक अमित कुमार यादव ने ली शपथ
बरकट्ठा:- विधानसभा का विशेष सत्र सोमवार से प्रारम्भ हुआ। शुरू होने से पूर्व बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव ने शपथ ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार जनता ने विधायक के रूप में मुझे चुना है। उनके विश्वास पर हरहाल में खरा उतरने का प्रयास करूंगा। शपथ प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी ने दिलाई। इस दौरान विधायक ने जनता के विश्वास और समर्थन का धन्यवाद करते हुए अपने क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने एक स्वर में ‘राष्ट्र प्रथम’ के संकल्प को दोहराया, साथ ही मोदी-योगी के नेतृत्व के प्रति अपनी निष्ठा जताई। कहा क्षेत्र की जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए बचन बद्ध हूॅ।