यूएमएस बंडासिंगा में विद्यालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन संपन्न,
अध्यक्ष बने पिंटू राणा व आरती देवी बनी उपाध्यक्ष
बरकठा:- प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बन्डासिंगा में विधालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन को लेकर शनिवार को एक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक की अध्यक्षता मुखिया ललीता देवी एवं संचालन विद्यालय सचिव विजय महतो ने किया ।वहीं पर्यवेक्षक अर्जुन प्रसाद चौधरी की देख रेख में एसएमसी का पुनर्गठन किया गया । पुनर्गठन के लिए छात्रों के माता/पिता, अभिभावकों में कुल 12 सदस्यों का चयन किया गया ,जिसमे सर्वसम्मति से पिंटू राणा को अध्यक्ष, आरती देवी को उपाध्यक्ष और पूनम देवी को संयोजिका के पद पर चयन किया गया ।इस अवसर पर झारखंड आंदोलनकारी धीरेंद्र पांडेय ,नंदु राणा ,टुकलाल नायक,अर्जुन नायक,अर्जुन ठाकुर,,राजकुमार यादव,अर्जुन राणा,महेश राणा,छत्रु ठाकुर,अमर पांडेय,मौलाना बसारत हुसैन,सुरेन्द्र साव,नरेश ठाकुर ,सिकंदर राणा समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।