एक सप्ताह बाद विद्युत आपूर्ति सेवा बहाल,ट्रांसफार्मर लगाने का श्रेय लेने के लिए जनप्रतिनिधियों में होड़
बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र के ग्राम मासीपीढ़ी के हरैयाटांड टोला में एक सप्ताह बाद बिजली आपूर्ति सेवा बहाल हो गई. सबसे दिलचस्प बात यह है कि ट्रांसफार्मर लगाने का श्रेय लेने की होड़ जनप्रतिनिधियों के बीच लगी है. जानकारी हो कि हरैयाटांड टोला में लगा विद्युत ट्रांसफार्मर 23 अगस्त को जल गया था. जिससे टोला के लोग अंधेरे में रहने को विवस थे. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव एवं जिप सदस्य कुमकुम देवी को दूरभाष के माध्यम से दिया. जिसके पश्चात दोनों ने गांव की जली हुई ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए विभाग के अधिकारियों को अपने अपने स्तर से प्रयास किया. जिसके पश्चात 29 अगस्त की रात को हजारीबाग से विद्युत ट्रांसफार्मर गांव लाया गया. ट्रांसफार्मर लगने पर स्थानीय लोग दो गुट में बंटकर अपने अपने समर्थक का गुणगान कर रहे हैं. गांव के कुछ लोग इसका श्रेय विधायक को तो दूसरे लोग जिप सदस्य को दे रहे हैं. बिजली आपूर्ति बहाल होने पर ग्रामीण राजेश कुमार, धनेश्वर कुमार, सोनू कुमार, वार्ड सदस्य रंजीत मंडल, बैजू प्रसाद, अजय मंडल, विजय प्रसाद, रामप्रवेश प्रसाद, दशरथ प्रसाद, छोटी प्रसाद समेत अन्य लोगों ने जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया है.