झारखंड

कल्पना सोरेन की जनसभा में भाषण सुनने लोगो का उमड़ा हुजूम –इवीएम के दो नंबर तीर धनुष पर बटन दबाकर जिताने की अपील की

अपने 5 साल के कार्यकाल में बरकट्ठा विधानसभा का चहूमुखी विकास किया: जानकी प्रसाद यादव

 

बरकट्ठा:-प्रखंड के सिमराटांड़ मैदान में सोमवार को झामुमो की जनसभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता झामुमो प्रखंड अध्यक्ष कुद्दुश अंसारी ने की। जनसभा को संबोधित करने स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन पहुंची। सभा में कल्पना का भाषण सुनने के लिए लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा।उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी ने कई सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया। केंद्र ने पीएम आवास योजना की राशि बंद कर दी। 24 सालों में 20 साल भाजपा ने झारखंड में शासन किया। लेकिन हमारी माईंयां, बेटियों के लिए योजना नही ला सकी। हेमन्त सरकार ने मईयां सम्मान योजना के तहत एक हज़ार रुपए सीधे माताओं ,बहनों के खाते में भेजा । वहीं जनवरी से हमारी सरकार द्वारा मईंयां सम्मान योजना की राशि एक हज़ार से बढ़ाकर 25 सौ किया जाएगा। भाजपा को डर था कि यदि हेमन्त सरकार पांच साल टिक गया तो यहां कभी कमल नही खिलेगा। इसलिए हेमंत दादा को षड्यंत्र के तहत जेल भेजने का काम किया। बीजेपी कभी नही चाहती कि झारखंड आगे बढ़े। हम मोदी सरकार से झारखंड का एक लाख 36 करोड़ बकाया मांग रहे है। हम अपना भीख नही मांग रहे है। 20 वर्षो में बीजेपी ने 13 लाख लोगों को वृद्धा पेंशन से जोड़ा। झामुमो ने 40 लाख लोगों को सर्वजन पेंशन से जोड़ा। झामुमो इंडिया गठबंधन की सरकार ने राज्य का समग्र विकास किया। झामुमो ने अबुवा आवास, सर्वजन पेंशन, सावित्रीबाई फुले योजना, पशुधन योजना, छात्रवृत्ति योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड आदि योजना से आच्छादित कर झारखंड के लोगो को सशक्त करने का प्रयास किया । सरकारी स्कूलों को अपग्रेडेशन कर मुख्यमंत्री एक्सीलेंस स्कूल बनाया । इसमें सीबीएसई स्तर की आधुनिक शिक्षा की ब्यवस्था की गई है। कल्पना सोरेन मुर्मू ने जनता से अपील करते हुए झामुमो प्रत्याशी जानकी प्रसाद यादव को दो नंबर तीर धनुष पर बटन दबाकर भारी मतों से जिताने की अपील की।

 

–झामुमो प्रत्याशी जानकी यादव ने क्या कहा

 

झामुमो प्रत्यशी जानकी प्रसाद यादव ने कहा अपने पांच वर्षों के कार्यकाल में बरकट्ठा विधानसभा का चहुमुंखी विकास किया। जो विकास हमने 5 वर्षो से किया था। वह 50 वर्षो में नहीं हुआ। हमने 5 वर्षों में दर्जनों पीडब्लूडी सड़क, दर्जनों ग्रामीण सड़के को मुख्य सड़कों से जोड़ा ,कई विद्यालय को प्लस टू से जोड़ा, सूर्यकुण्ड में डिग्री कॉलेज, जयनगर में पॉलिटेक्निक कॉलेज बनाया ताकि गरीब के बच्चे बासी भात खा कर पढ़ाई कर सके। साथ ही पॉलिटेक्निक कॉलेज और डिग्री कोलेज को हेमंत दा के नेतृत्व में चालू करवाया। उन्होंने हमारी बातें सुनी भी। 36 दिनों तक हड़ताल चलकुशा में विभिन्न मांगों को लेकर किया। बिजली बिल माफ़ करो। पावर सब स्टेशन चालू करो। जिसके बाद हेमंत दा ने पुरे राज्य में बिजली बिल माफ़ किया। हेमंत दा ने जो पिछले पांच वर्षो में कार्य किया है वह किसी सरकार ने किया है। महिलाओ को मईया सम्मान योजना के तहत माता बहनों को सम्मान राशी दी ओर केसीसी माफ़ किया। झामुमो जन जन की सरकार है। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि जानकी यादव आपके घर का बेटा है। उन्होंने जनता से वोट देकर विजयी बनाने की अपील की। सभा में पूर्व जिला अध्यक्ष शंभू लाल यादव, झामुमो केंद्रीय सदस्य कमल नयन सिंह, राजद नेता रमेशचन्द्र यादव, आरके मेहता, झामुमो आंदोलनकारी धीरेंद्र पांडेय, यासीन खान, माले सचिव शेर मोहम्मद, मीडिया प्रभारी प्रमोद गुप्ता, श्यामदेव यादव,प्रदीप प्रसाद,त्रिवेणी पांडेय,राजकुमार नायक,पूर्व मुखिया बसंत साव,गोपाल प्रसाद,ज़िला सयोज़क मंडली सदस्य संजीव बेदिया, बीस सूत्री अध्यक्ष सलीम अंसारी, सबिता सिंह आदि कई इंडिया गठबंधन के नेता मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!