बरकट्ठा मोड़ से लेकर बाजार तक लगती है हमेशा जाम –बड़ी वाहनों के आवागमन से लोगों को अत्यधिक परेशानी
बरकट्ठा:-मोड़ से लेकर बाजार परिसर तक प्रतिदिन जाम लगने से राहगीर परेशान हैं। जाम की समस्या से लोगों को कब मुक्ति मलेगी, इससे हर कोई अनजान है। न प्रशासन के पास इसके लिए कोई उपाय है और न राजनीतिक दलों के पास। है तो केवल एक दूसरे को कोसने वाली बात। जाम से आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सबकुछ देखते हुए भी पदाधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि तक सभी मौन धारण कर चुके हैं। बीते दिनों भी कुछ ऐसा ही हुआ। करीब पांच घंटे तक बरकट्ठा मोड़ से लेकर काली मंदिर तक जमा सरकता रहा। धीरे-धीरे गाड़ियां निकल पाई। इस व्यवस्था से परेशान आमजनों ने ट्रैफिक पुलिस की भूमिका में आवागामन को सुचारू बनाने में मदद की। इस बीच प्रत्याशियों की दो प्रचार वाहन भी फंसी रही। ऐसा लगा यह जाम का दरिया है, जिसमें डूबकर ही जाना है। जल्द ही इस समस्या से लोगों को निजात नहीं मिला तो जल्द ही लोग बाजार परिसर पहुंचने में असमर्थ हो जाएंगे।