हेठली डेबो के प्रवासी मजदूर की सुरत में मौत,मुखिया प्रतिनिधि ने परिजनों को बंधाया ढाढस
झामुमो प्रत्याशी जानकी प्रसाद यादव ने सहयोग का दिया आश्वासन
बरकट्ठा:- चेचकपी पंचायत के ग्राम हेठलीडेबो में प्रवासी मजदूर भीखो सिंह 45 वर्ष ,पिता सीताराम सिंह का सूरत स्थित बाटली सीएनजी में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।वहीं परिजनों ने इसकी सूचना मुखिया रीता देवी तथा मुखिया प्रतिनिधि डेगलाल साव दी। तत्पश्चात दोनों जनप्रतिनिधि पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर उन्हें आर्थिक सहयोग किया ताकि मृतक का शव घर लाया जा सके।बताते चलें कि मृतक की पारिवारिक स्थिति अत्यंत नाजुक है। परिजनों ने बताया कि दो माह पूर्व भीखो काम करने के लिए गया था जहां अचानक तबीयत खराब हुई और देहांत हो गया। वहीं मुखिया प्रतिनिधि ने ठेकेदार से बात करने के प्रयास किया तो वह आनाकानी करके बोला कि मेरे साइड पर इसकी मौत नहीं हुई है इसलिए मैं मुआवजा नहीं दे सकता हूं।तत्पश्चात उन्होंने मदद के लिए कई जनप्रतिनिधि से सम्पर्क किया लेकिन कोई साकारात्मक जवाब नहीं मिला। फिर उन्होने झामुमो के उम्मीदवार जानकी प्रसाद यादव को फोन किया तो वे सहयोग के लिए मान गये।इस कार्य के लिए ग्रामीणों ने मुखिया प्रतिनिधि तथा जानकी प्रसाद यादव का आभार प्रकट किया।मौके पर वार्ड सदस्य तिलक सिंह कपिल देव सिंह, कृष्णदेव सिंह, सुजीया देवी, देवंती देवी, अनीता देव, भादे सिंह, भुनेश्वर सिंह ,झाबुलाल सिंह तथा कई ग्रामीण उपस्थित थे।