बंद घर में संदेहास्पद स्थिति में महिला का मिला शव,ग्रामीणों ने पुलिस को दी घटना की जानकारी
बरकट्ठा:- गोरहर थाना क्षेत्र के शिलाडीह पंचायत अंतर्गत ग्राम लगनवां में बंद घर से एक विवाहित महिला का शव संदेहास्पद परिस्थिति में मिला है। शव संगीता देवी पति संटू कुमार सिंह की है जिसे गोरहर पुलिस ने बरामद की है। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दी। ग्रामीणों के अनुसार मृतका का 5 वर्षीय पुत्र ने घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह पड़ोसियों को दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर घर का ताला तुड़वाया। तत्पश्चात देखा की संगीता देवी का शव घर में पड़ा है। वही मृतका के माइके वालों के द्वारा आंशका जताई जा रही है कि रविवार को गांव के प्रोग्राम में डीजे बज रही थी। इसी दौरान घटना को अंजाम सास, ससुर समेत अन्य लोगों ने दी है। उसे मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया गया है। घटना के बाद से सास ससुर, फरार हैं। वही सास, ससुर ने मृतक के 5वर्षीय पुत्र को पड़ोसी के पास छोड़कर भाग गये।वहीं ग्रामीणों ने बताया कि शरीर में कई जगह चोट के निशान और खून देखने से प्रतीत होता है कि संगीता की हत्या किया गया है। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी मृतका के मायके चिगलाबार ,थाना कोडरमा को दी। जिसके बाद मायके वाले ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि संगीता की हत्या पति, सास ,ससुर समेत अन्य दो तीन व्यक्ति के द्वारा की गई है। वही शव को पुलिस ने जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है