कोलकता से पटना जा रही वैशाली बस गोरहर थाना के पास में पलटी 6 की मौत, 25 से अधिक घायल
बरकट्ठा:- गोरहर थाना से महज सौ मीटर की दुरी पर गुरुवार को सुबह लगभग 6:30 में कोलकाता से पटना जा रही एक यात्री बस (वैशाली) अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में छ यात्रियों की मौत घटना स्थल पर हो गई, जबकि 25 से अधिक लोग घायल हो गए। सिविल सर्जन एस.पी सिंह ने हादसे में अब तक छः लोगों की मौत की पुष्टि की है।
–कैसे हुआ हादसा?
स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों के मुताबिक सड़क निर्माण के दौरान निर्माता कंपनी ने सड़क काटकर छोड़ दिया है। इस कारण बस अनियंत्रित हो गई और गड्ढे में पलट गई। चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण पहुंचे और गोरहर,बरकट्ठा थाना की पुलिस,सीओ बरकट्ठा, पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव आदि के मदद से घायलों को बाहर निकाला गया। मृतकों में सबसे अधिक संख्या महिलाओं की है। विदित हो कि वैशाली कंपनी की यह बस (डब्ल्यूबी 76ए1548) कोलकाता से पटना जा रही थी। मंजिल पर पहुंचने से पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
वही उसी बस में यात्रा कर रहे ऋषभ कुमार ने बताया कि बुधवार को रात्रि 9:45 पर बाबू घाट कोलकाता से गाड़ी चली। रात करीब 2:00 बजे एक होटल में रुकी जहां पर खलासी और ड्राइवर ने धूम्रपान का सेवन किया, इसके बाद गाड़ी सुबह 6:00 बजे से 6:30 बजे के बीच और नियंत्रित होते हुए नजर आई और करीब 6:35 पर गाड़ी पलटी खा गई। बहरहाल ये जांच का विषय है। हादसे की सूचना मिलते ही डीएसपी अजित कुमार विमल,एसडीओ जोहन टुडू मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया.घायलों को नजदीकी अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा पहुंचाया गया जहां बेहतर इलाज के लिए उन्हें फौरन रेफर कर दिया गया ।मरने वालो में ५५ वर्षीय राजकुमारी प्रसाद पति मोती चंद प्रसाद, २५ वर्षीय मिस्टी कुमारी पिता संभुनाथ सामंतो हल्दिया, ४५ वर्षीय फैज़ान मोईन कोलकाता निवासी सहित तीन लोग और शामिल है।
घायलों में कृष्ण मंडल (46 ) मालदा, सुजीत उपाध्याय पिता श्रीकांत उपाध्याय, शिवनाथ कुमार, राज कुमार (दोनों पिता उपेंद्र कुमार), रोहन मेहता पिता मिश्रा महतो, सुधीर महतो पिता सागर महतो, मालती देवी, पति सागर महतो, सुधीर सुमंतो पिता शंभू नाथ सुमंतो, सगुप्ता परवीन, पति आजाद मोहम्मद, सोमर सुमंतो पिता शंभू शंभूनाथ सुमंतो, राजन दास पिता महेंद्र दास, सीमि कुमारी, मनीषा कुमारी सहित अन्य लोग शामिल है।