झामुमो नेता प्रमोद गुप्ता के नेतृत्व में चलाया गया झंडा लगाओ अभियान
झामुमों प्रत्याशी जानकी प्रसाद यादव को जीतने का लोगों ने लिया संकल्प
बरकट्ठा: प्रखंड अंतर्गत पंचायत झुरझुरी के ग्राम गुंजरा स्थित बूथ संख्या 174 और 175 के गुंजरा रोड साइड स्थित रविदास टोला, गुप्ता टोला, यादव टोला वहीं सकरेज गांव के रोड साइड स्थित रविदास टोला और चटनियाँ सिंघा आदिवासी टोला, मुस्लिम टोला में झामुमो के सक्रिय कार्यकर्त्ताओं के घर-घर में पार्टी का झंडा लगाया गया। वहीं झामुमो पंचायत अध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद, वार्ड सदस्य सहदेव प्रसाद, नकुल प्रसाद, प्रमोद दास और जीतू राज के नेतृत्व में झुरझुरी के यादव टोला में झामुमो प्रत्याशी के पक्ष में डोर टू डोर मतदाताओं के घर जाकर प्रचार अभियान चलाया गया। इस दौरान लोगों ने बरकट्ठा विधानसभा इंडिया गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी जानकी प्रसाद यादव को जिताने का संकल्प लिया। इस अभियान में झामुमो के कार्यकर्त्ता विजय दास, कृष्णा यादव, राजेश उर्फ गुड्डू, सोनू गोप, शिवलाल मांझी, सुनील दास, दीपक दास, शंकर दास, बिट्टू यादव, सुरेश दास, छोटी दास, राजू दास, मो हुसैन, इशाक अंसारी, हबीब अंसारी समेत आदि लोग शामिल थे।