डीपीएस छात्र राजेश कुमार का ताइक्वांडो खेल अंडर-14 कैटेगरी में जिला स्तर पर चयन
बरकट्ठा:- प्रखंड अंतर्गत गंगपाचो स्थित सीबीएसई बोर्ड से प्लस टू तक मान्यता प्राप्त डिवाइन पब्लिक स्कूल के राजेश कुमार का ताइक्वांडो खेल अंडर-14 कैटेगरी में खेलो झारखंड के तहत जिला स्तर पर हुआ चयन हुआ है।विदित हो कि 5 अक्टूबर को गणपत राय स्टेडियम (खेल गांव रांची) में राज्य स्तरीय चयन के लिए रवाना होंगे। अगर वहां उनका चयन होता है तो वो झारखंड राज्य का नेतृत्व करेंगे। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडियन के राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में यह खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत आयोजित होता है। विद्यालय निदेशक आई पी भारती ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया। विद्यालय प्राचार्या स्वाती रंजन ने कहा कि विद्यालय में छात्रों के हर क्षेत्र के विकास का ध्यान रखा जाता है। छात्र जिस लक्ष्य का चुनाव करता है उसी के अनुरूप प्रशिक्षण भी दिया जाता है। प्रशिक्षक गुलाम हसन इस सफलता का श्रेय बच्चों के कठिन अभ्यास और उनके लगन को दिया।