बरकट्ठा विधान सभा में 13 नवम्बर को 389023 लाख मतदाता करेंगे मतदान
198915 पुरुष, 189338 महिला, दो थर्ड जेंडर, 768 सेवा मतदाता हैं। -- 20 प्रत्याशी मैदान में है डटे
बरकट्ठा:प्रथम चरण का नामांकन समाप्त होते ही बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र से 20 प्रत्याशी जनसंपर्क में जुट चुके है।वहीं मतदाता खामोशी से प्रत्याशियों का मूल्यांकन कर रहे हैं।सोशल मीडिया पर कार्यकर्ता अपने अपने प्रत्याशियों के जीत का दावा करते नज़र आ रहे है।मालूम हो कि बरकट्ठा विधानसभा के 470 बूथों पर 389023 लाख वोटर मतदान में हिस्सा लेंगे। इनमें 198915 पुरुष, 189338 महिला, दो थर्ड जेंडर, 768 सेवा मतदाता हैं।पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को है।बरकट्ठा विधानसभा से 20 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।इसमें राष्ट्रीय पार्टी भाजपा से अमित कुमार यादव,सीपीआई से महादेव राम,क्षेत्रीय पार्टी झामुमो से जानकी प्रसाद यादव,समाजवादी पार्टी से राजकुमार यादव,जेएलकेएम से महेंद्र प्रसाद,एनसीपी से सुखदेव यादव,लोकहित अधिकार पार्टी से कुमकुम देवी,निर्दलीय बटेश्वर मेहता,सीके पांडेय,सुनील कुमार,सुरेंद्र मोदी,अनिल राय,रामचन्द्र प्रसाद मेहता,निकिता कुमारी ,उमेश यादव समेत 20 प्रतयाशी चुनावी मैदान में डटे है।देखना दिलचस्प होगा कि कितने प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे रहते है।इस बार बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र का चुनाव रोमांचित करने वाला है।वजह यह है कि भाजपा से आस लगाए कुमकुम देवी ,बटेश्वर प्रसाद मेहता, सुरेंद्र मोदी और अनूप चंद्रवंशी को टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर पार्टी से बगावत कर चुनाव मैदान में कूद चुके हैं।कुमकुम देवी भाजपा छोड़ लोकहित अधिकार पार्टी का झंडा थाम लिया है। वहीं बटेश्वर मेहता, सुरेंद्र मोदी, अनूप चंद्रवंशी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में है।इन बागियों के वजह से वोट समीकरण में बड़ा उलटफेर होने का अंदाजा लगाया जा रहा है। राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों के साथ-साथ कई ऐसे निर्दलीय प्रत्याशी भी अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। जो क्षेत्रीय और राष्ट्रीय दलों के लिए डैमेज फैक्टर साबित हो सकता है।