झारखंड
बेलकप्पी मुखिया ने आंगनबाड़ी के बच्चों के बीच किया स्वेटर वितरण
बरकट्ठा: बेलकप्पी पंचायत की मुखिया ललिता देवी ने शिव मंदिर टोला बंडासिंगा, पासवान टोला समेत अन्य आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों के बीच स्वेटर वितरण किया। वितरण 120 बच्चों के बीच किया गया। इस दौरान मुखिया ललिता देवी ने सभी बच्चों का नियमित आंगनबाड़ी आने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि ठंड का मौसम देखते हुए झारखंड सरकार की अच्छी योजना हैं। इस मौके पर समाजसेवी धीरेंद्र पांडेय समेत सेविका सरिता देवी, सहायिका समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे।