झारखंड
वन विभाग की टीम ने दो अवैध आरा मील को किया ध्वस्त
बरकट्ठा:प्रखंड क्षेत्र के ग्राम सलैया में वन विभाग की टीम के नेतृत्व में चल रहे दो अवैध आरामील को ध्वस्त किया गया। प्रशिक्षु डीएफओ शशांक शेखर, एसीएफए के परमार ,बरही रेंज आफिसर कमलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में ग्राम सलैया मडुआटांड टोला में स्थित अवैध संचालित आरा मील हीरालाल उर्फ भोकवा पिता हीरी महतो,पोखी प्रसाद पिता होरिल महतो को ध्वस्त कर वहां रखे लाखों रुपए की किमती लकड़ी को जप्त किया। दोनों आरा मील को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर मशीन को जप्त कर आगे कि कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मौके पर पदाधिकारीओ ने कहा कि क्षेत्र में चल रहे अवैध आरा मीलों ध्वस्त किया जाएगा। मौके पर जिला वन कर्मी शामिल थे।