गोरहर थाना के समीप डायवर्सन के पास लगाए गए साइन बोर्ड, सड़क निर्माण कंपनी नींद से जागी
बरकट्ठा:-गोरहर थाना के समीप डायवर्सन के पास पिछले 21नवंबर को सुबह वैशाली बस दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। जिसमें 6 लोगों की मृत्यु हो गई थी।विदित हो कि एनएच2 में वनवे किए जाने से हो रहे हादसे हो रहे थे।सड़क निर्माण एजेंसी ने यहां साइन बोर्ड और स्पीड ब्रेकर सुरक्षा के लिए लगाया है। इससे पहले यहां साइन बोर्ड नहीं था। सड़क वनवे रहने और उबड़ खाबड़ होने के कारण अक्सर यहां पर हादसे होते रहते हैं। बताते चलें की स्वर्णिम चतुर्भुज जीटी रोड को फोरलेन से सिक्स लाइन में तब्दील करने के लिए निर्माण कार्य 5 वर्षों से अधूरा है।बरकट्ठा के चार स्थानों में गोरहर,लेम्बुआ, कोनहारा,कोसमा में जहां अंडरपास निर्माण को लेकर सड़क को वनवे और टू लाइन बनाकर छोड़ दिया गया है।इससे हादसे होते रहते हैं। 5 वर्षों में लगभग तीन दर्जन से अधिक की मौत हो चुकी है जबकि सैकड़ो लोग घायल हो चुके हैं। निर्माण कार्य कछुआ गति से होने के कारण सड़क पर चलने वाले राहगीर भयभीत रहते हैं। इसको लेकर स्थानीय लोग कई आंदोलन भी कर चुके हैं मगर आज तक कोई फायदा नहीं हुआ है।इसके कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं।