दुर्गा पूजा को लेकर पंडालों को दी जा रही अंतिम रूप,मंदिरों में नित्य पहुंच रहे हजारों श्रद्धालु
मां दुर्गा के गीतों से भक्ति मय हो रहा आस पास का क्षेत्र
बरकट्ठा:- पूरे बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र में शारदीय नवरात्र को लेकर भक्ति का माहौल व्याप्त है। पूजा पंडाल एवं देवी मंडपों में बज रहे भक्ति गीतो से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया है। मंगलवार को मां दुर्गा के छठे स्वरूप मां कात्यायनी की पूजा अर्चना भक्ति भाव से की गई और प्रसाद का भोग लगाया गया। शाम को माता की आरती उतारी गई।वहीं विभिन्न पूजा पंडालों में प्रतिदिन महाआरती के लिए सैकड़ो श्रद्धालु बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। आरती के बाद महाप्रसाद का वितरण किया जा रहा है। बरकट्ठा दुर्गा मंदिर परिसर तथा आस पास के मार्ग को आकर्षक रंग बिरंगे लाइट से सजाया गया है। जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इसके अलावे प्रखंड क्षेत्र के ग्राम मासीपीड़ी, बंड़ासिंघा, बेेलकप्पी,गोरहर,गैपहाड़ी,गैड़ा,घंघरी,बुचई,बरकनगांगो आदि स्थानों में पूजा पंडाल बनकर तैयार हो चुका है।वहीं मां दुर्गा की प्रतिमा को मूर्तिकार अंतिम रूप देने में दिन रात जुटे हैं।