पाइप लदी टेलर वाहन गोरहर पुल के समीप दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर को मामूली चोट
बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड गोरहर पुल के समीप शुक्रवार सुबह 9 बजे बगोदर की ओर से आ रही टेलर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई।वाहन में जिसमें पाइप लोड था। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि ड्राइवर का वाहन से नियंत्रण खोने की वजह से दुर्घटना हुई।जिससे वाहन डिवाइडर पर चढ़ गया।घटना में ड्राइवर को मामूली चोट आई है। ग्रामीणों के सहयोग से ड्राइवर को बाहर निकल गया और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा लाया गया जहॉ डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है। सूचना मिलते हैं गोरहर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गई। बताते चलें कि एन एच ए आई के द्वारा रोड चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है जिसमें गोरहर के पास आए दिन दुर्घटनाएं होते रहती है। वहीं इस बारिश में जहां-तहां रोड के किनारे गड्ढे होने से पानी जम गया है जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।