कुमकुम देवी को भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा
कहा चुनाव जीती तो हर समस्या के समाधान के लिए खड़ी रहूंगी
बरकट्ठा:-भाजपा से टिकट नहीं मिलने से नाराज भाजपा नेत्री कुमकुम देवी ने समर्थकों संग दिव्य कल्याण आश्रम बरकट्ठा में बैठक कर भाजपा के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया और लोकहित अधिकार पार्टी से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी।कुमकुम देवी ने अपने समर्थकों से राय सुमारी किया तो उपस्थित पूर्व जिप प्रतिनिधि केदार साव समेत अन्य समर्थकों ने कहा कि महिला के मान सम्मान की बात करनेवाली भाजपा ने एक कर्मठ महिला को टिकट देकर फिर वापस ले लिया जो बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री कुमकुम देवी का घोर अपमान है। इस अपमान का बदला हमलोग कुमकुम देवी को विधानसभा भेजकर लेंगे।लोगों ने कहा कि भाजपा ने एक ऐसे व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया है जो हर चुनाव में जनता से एक मौका मांगता है लेकिन कभी क्षेत्र के लिए कुछ कर नहीं पाता। विधायक का क्या कर्तव्य है उसे आज तक समझ नहीं पाया।कहा कि ऐसे विधायक के कारण क्षेत्र के नौजवान बर्बाद हो रहे हैं और उनका भविष्य चौपट हो रहा है। बेरोजगार नौजवानों से ये सिर्फ पार्टी का झंडा ढोने का काम करवा रहे हैं।
कुमकुम देवी ने कहा यदि मैं चुनाव जीती तो क्षेत्र की हर समस्या के निदान होने के साथ साथ हर गरीब गुरबों की सेवा के लिए निस्वार्थ रूप से तत्पर रहूंगी। मौके पर पूर्व जिप प्रतिनिधि केदार साव, पीतांबर नायक,अर्जुन नायक, उमेश गुप्ता, मुखिया प्रतिनिधि श्याम साव, महेश साव, रीत लाल चौधरी, मुरली प्रसाद, किशोरी चौधरी, बहादुर चौधरी, लालमोहन प्रसाद समेत सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे।