हर्षोल्लास के साथ बरकट्ठा में मनाया गया दुर्गा पूजा, नम आंखों से मां दुर्गा को दी गई विदाई
बरकट्ठा;- शारदीय नवरात्र के विजयदशमी को विधि विधान से पूजा अर्चना कर दोपहर बाद मां दुर्गा को नाम आंखों से श्रद्धालुओं ने विदाई दी। विदित हो कि बरकट्ठा प्रखंड के विभिन्न स्थानों में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर नवरात्र पूजन किया गया था। इस दौरान विजयदशमी को मेला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड के बरकट्ठा, बंडासिंगा, बेलकप्पी, शिलाडीह, गोरहर, मासीपीढ़ी, बरवां, गंगपाचो, घंघरी,गैड़ा आदि स्थानों पर भारी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे थे। वहीं विजयदशमी को भक्तों ने माता की विधिवत पूजा अर्चना कर पुष्पांजलि दी और महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाकर लंबे सुहाग की कामना की। तत्पश्चात श्रद्धालुओं ने माता की प्रतिमा का शोभायात्रा निकाला। प्रखंड के विभिन्न स्थानों में मां दुर्गा की प्रतिमा को शनिवार को ओर कई स्थानों पर रविवार को विसर्जन किया गया। मौके पर अंचल अधिकारी श्रवण कुमार झा, बरकट्ठा थाना प्रभारी राजेश कुमार भोगता, गोरहर थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि बसंत साव,समाजसेवी धीरेंद्र पांडेय, मुखिया प्रतिनिधि छोटन कॉल समेत कई जनप्रतिनिधि व श्रद्धालु शामिल हुए और मां दुर्गा को नम आंखों से विदाई दी।