झारखंड
गोरहर पुलिस ने हुंडई कार से विदेशी शराब की बरामद, चालक फरार
बरकट्ठा:- गोरहर थाना पुलिस ने एक हुंडई कार से 7पेटी विदेशी शराब बरामद की है। इस बाबत थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव को लेकर अस्थाई चेक पोस्ट गोरहर थाना के समीप लगाई गई है। वाहनों की जांच के क्रम में एक हुंडई कार संख्या जेएच01 बीई 7426 में सात पेटी विदेशी शराब बरामद की गई। जिसमें मेक डॉल, आइकॉन और सिग्नेचर लेवल का शराब बरामद किया है। वहीं इस मामले को लेकर गोरहर थाना कांड संख्या 45/24 दर्ज किया गया है।