तुईयो विद्यालय चहारदीवारी निर्माण में अनियमितता का आरोप, ग्रामीणों ने की जांच की मांग —
संवाददाता बरकट्ठा: प्रखंड क्षेत्र के ग्राम तुईयो उत्क्रमित मध्य विद्यालय में हो रहे चहारदीवारी कार्य में अनियमितता का मामला सामने आया है। इस संबध में ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर गुणवता की जांच की मांग की हैं। विदित हो की डीएमएफटी मद से चाहदीवारी और विद्यालय उन्नयन कार्य का 1 करोड़ 16 लाख की लागत से एमएस राहुल ऋषि कंस्ट्रक्शन के द्वारा निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण के दौरान संवेदक द्वारा घटिया सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा हैं। ग्रामीणों ने सोशल मीडिया में फोटो भेजकर जांच की मांग करते हुए कार्रवाई की मांग की हैं। विधायक अमित कुमार यादव ने शिलान्यास के दौरान संवेदक और जेई को गुणवाता पूर्ण निर्माण करने को कहा था। परंतु संवेदक गुणवता पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। ज्ञात हो की बीते कुछ दिन पूर्व शौचालय टंकी निर्माण के लिए गढ्ढा खोदा गया था। जिसमें एक आंगनबाड़ी की बच्ची गिर गई थी। जांच की मांग करने वालों में उप मुखिया विजय प्रसाद, मनोज प्रसाद समेत आदि ग्रामीण शामिल हैं।