बरकट्ठा से भाजपा की टिकट पाने के लिए प्रत्याशियों में लगी होड़, सभी प्रत्याशी कर रहे हैं अपने-अपने दावे
बरकट्ठा:- झारखंड में विधानसभा का चुनाव दो चरण में होना सुनिश्चित है। प्रथम चरण के चुनाव में बरकट्ठा विधान सभा शामिल है। जिसके कारण चौक चौराहों पर चुनावी चर्चा जोरों पर हैं।इस निमित भाजपा के तीन प्रबल उम्मीदवार टिकट घोषणा का सबसे अधिक इंतजार कर रहे हैं।जिसमें प्रथम विधायक अमित कुमार यादव, द्वितीय जिप सदस्य सह भाजपा नेत्री कुमकुम देवी, तृतीय सुरेंद्र भाई मोदी हैं। तीनों प्रत्याशी अपने अपने टिकट पाने लिए राँची से दिल्ली तक दौड़ लगा रहे हैं।ज्ञात हो कि भाजपा से पहली बार 2009 में अमित यादव को 39हजार 4सौ 85मत मिले, जिसमें 9368 वोट से जीते थे। जिसके बाद 2014 में जानकी प्रसाद यादव ने जेवीएम से टिकट लिया और जीत गए। पुनः 2019 में जब अमित कुमार यादव को भाजपा ने टिकट नहीं दी तो निर्दलीय प्रत्याशी बनकर आए और 24हजार 4सौ 42वोट से जीत दर्ज की। वही कुमकुम देवी बीते दस वर्षों से भाजपा की सक्रिय नेत्री रही हैं। इस दौरान बरकट्ठा उतरी से दो बार जिला परिषद चुनाव जीती। दूसरी बार में जनता ने उन्हें 18 हजार से अधिक मतों से विजयी बनाया। वहीं सुरेंद्र भाई मोदी भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं। उन्होंने भाजपा में 20वर्षों से जुड़कर समाजसेवा की है।उन्होंने टिकट के लिए कुछ दिनों पूर्व बरकट्ठा में जोरदार सम्मेलन की ।विदित हो कि बरकट्ठा विधानसभा हमेशा भाजपा का गढ़ रहा है। इसलिए भाजपा टिकट बांटती है तो सोच समझ कर टिकट दें। लेकिन सबसे खास बात है कि इन तीनों में से एक को टिकट मिलना तय है और जैसे ही एक को टिकट मिल जाएगी, अन्य दो प्रत्याशी का निर्दलीय से चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है। वहीं भाजपा के सक्रिय नेता अनूप भाई पिछले दस वर्षों से अधिक समय से पार्टी को अपनी सेवा दे रहे हैं । उनका कहना है मेरा परिवार हमेशा भाजपा से रही हैं। भाजपा मुझे मौका देती हैं तो चुनाव में भारी मतों से जीत दर्ज कराएंगे।