बुनियादी साक्षरता कार्यक्रम तथा रूम टु रीड के द्वारा प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन
बरकट्ठा:- प्रखंड संसाधन केंद्र बरकट्ठा में बुनियादी साक्षरता कार्यक्रम तथा रूम टु रीड के संयुक्त प्रयास से त्रेमाशिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में बुनियादी साक्षरता सुदृढ़ीकरण कार्यक्रम के तहत वर्तमान में विद्यालयों की दैनिक कार्ययोजना की समीक्षा एवं मासिक कार्ययोजना पर चर्चा की गई।मौके पर उपस्थित सभी संकुल साधन सेवी को शिक्षकों को उपलब्ध दैनिक कार्ययोजना के अनुरूप कक्षा 1 को तीसरा से पांचवां सप्ताह एवं कक्षा 2 को छठ्ठा से आठवां सप्ताह के दैनिक गतिविधि को भरने लिए प्रेरित करने कहा गया ।वहीं संकुल साधन सेवियों को अनुश्रवण के दौरान शिक्षकों को सन्दर्शिका के अनुरूप विधिवत भाषा का 90 मिनट कक्षा संचालन करने, शिक्षक सन्दर्शिका ,नई किरण वर्कशीट, झिलमिल ,एफएलएन किट एवं रूम टू रीड से प्राप्त शिक्षण सामग्रियों को नियमित उपयोग कराने के लिए कहा गया ।वहीं
एफएलएन कक्षा के अतिरिक्त बच्चों को सीभी ग्रिड,ब्लेंडिंग एवं स्वतंत्र पठन समय की गतिविधियों पर चर्चा की गई एवं विद्यालयों में इन गतिविधियों को करने के लिए प्रेरित किया गया।
कक्षा-कक्ष लाइब्रेरी संचालन के ऊपर बातचीत किया गया।इस दौरान बैग रोटेशन,सीआईसीओ, लाइब्रेरी रजिस्टर अपडेट कराने को कहा । बैठक में प्रशिक्षक मनीष कुमार, सीआरपी रामकृष्ण पांडेय, अर्जुन प्रसाद ,चौधरी परमानंद पांडेय, अनंत पांडेय,शशि भूषण कुमार सिंह, फलजीत राणा, विनोद कुमार शर्मा एमआईएस कोऑर्डिनेटर आसिफ अली समेत अन्य लोग उपस्थित थे।