बरकट्ठा थाना से महज 100 फिट दूरी पर मेडिकल शॉप में चोरी
बरकट्ठा:- थाना से महज 100 फिट दूरी स्थित प्रसाद मेडिको शॉप में बीती रात को चोरी का मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत प्रसाद मेडिको मालिक मनोज कुमार गुप्ता, पिता स्व0 महेंद्र प्रसाद ग्राम परवत्ता, थाना बरकट्ठा निवासी ने बरकट्ठा थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाया है। आवेदन में कहा है कि देर रात दूकान बंद कर घर में सोने चला गया। जिसके बाद सुबह करीब 07:30 बजे दुकान खोलने आया तो देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ है। जिसके बाद दुकान में प्रवेश किया तो देखा की अंदर से एक लैपटॉप (जिसका कीमत करीब 60हजार), पैन ड्राइव और मेरा भैया सुनील प्रसाद सिंह का और उनकी पत्नी की आधार, पैन कार्ड, ड्राइवरी लाइसेंस समेत जरूरी कागजात चोरों ने चोरी कर ली। पीड़ित द्वारा शिकायत के बाद थाना प्रभारी राजेश कुमार भोगता घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। थाने से महज 100 फिट की दूरी स्थित मेडिकल शॉप में चोरी होना पुलिस के लिए चुनौति साबित हो रहा है। वहीं आम लोग दबे जुबान से पुलिसिया कार्य पर सवाल खड़ा कर रहे हैं।
विदित हो कि बरकट्ठा थाना इलाके में चोरी की घटना में इजाफा हुई है। वहीं पुलिस ने अभी तक किसी भी चोरी मामले में उद्भेदन नहीं की है।जिससे आम जनता में रोष व्याप्त है।