बरकट्ठा के ग्रामीणों ने भूअर्जन पदाधिकारी को आवेदन देकर व्यवसायिक दर पर भुगतान की लगाई गुहार
बरकट्ठा:-बरकट्ठा एनएच2 से लेकर तेतरौन पथ चौडीकरण व मजबूतीकरण के एवज में कम मुआवजा राशि दिए जाने के कारण आज प्रखंड मुख्यालय में रैयतों ने जमकर हंगामा किया।रैयतों ने आरोप लगाया है कि प्रत्येक बार की तरह इस बार भी भूअर्जन विभाग ने गुपचुप तरीके से कैंप लगा कर रैयतों को दीगभ्रमित करने का काम किया जाता है।कृषि दर से मुआवजा का नोटिस किया जा रहा है जबकि हम सभी को कमर्शियल मुआवजा चाहिए।इस बाबत वहां उपस्थित रैयतों ने भूअर्जन विभाग से आए कर्मचारियों को एक आवेदन दिया।जिसमे लिखा है कि एनएच2 से बरकट्ठा तेतरौन पथ चौडीकरण व मजबूतीकरण में हम सभी रैयतों का भूमि अधिग्रहित किया गया है,जिसमें भूमि का दर कृषि दर पर भुगतान करने का नोटिस जारी है,जो कि गलत है।रैयत्तों ने अपनी महंगी जमीन को व्यावसायिक दर पर भुगतान की मांग पत्र जिला भूमि अर्जन पदाधिकारी के नाम सौंप कर विरोध किया।जिसमें मुख्य रूप से पूर्व मुखिया गोपाल प्रसाद,कलीम खान,रामचंद्र साहू गणेश यादव,योगेश्वर प्रसाद प्रकाश यादव,राजू यादव,मोहन नायक,अशोक यादव आदि शामिल थे।