जीएमएस बरकट्ठा में शिक्षक विदाई सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन
बरकट्ठा:-अंतरजिला स्थानांतरण के उपरांत राजकीय कन्या मध्य विद्यालय बरकट्ठा के सहायक शिक्षक अशोक विश्वकर्मा को सम्मान समारोह आयोजित कर विद्यालय परिवार द्वारा विदा किया गया ।ज्ञात हो कि श्री विश्वकर्मा उक्त विद्यालय में निष्ठा पूर्वक पांच साल सेवा दिया।उन्होंने विद्यालय में शिक्षण कार्य करते हुए प्रखंड से राज्य तक मास्टर ट्रैनर के रूप में कार्य किया । विदाई समारोह के दौरान विद्यालय प्रधानाध्यापक महेश प्रसाद चौधरी ने कहा कि श्री विश्वकर्मा विद्यालय के हर गतिविधि में उत्साह पूर्वक भाग लेते थे,जिससे बच्चों के बीच काफी लोकप्रिय थे।कहा कि विद्यालय के शैक्षणिक सुदृढ़ीकरण में उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा ,मुझे आशा है कि श्री विश्वकर्मा जंहा भी गए वहां भी इसी प्रकार शिक्षा देने का कार्य करेंगे। इस दौरान विद्यालय परिवार के द्वारा शॉल ,माला व पुष्प गुच्छ देकर नम आंखों से विदा किया गया ।
मौके में महेश प्रसाद चौधरी,श्री कोलेश्वर महतो,कीर्तन चन्द्र बराट,सुन्दर तुरी,सहदेव नायक,सुखदेव प्रसाद,अनिल कुमार,मोनिका देवी रुक्मणि,देवी अंजु देवी,एवं विद्यालय प्रबधन समिति के सदस्य ,अध्यक्ष,उपाध्यक्ष संयोजिका,सुनीता देवी, रसोईया ललिता देवी,मीना देवी,देवन्ति देवी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।