पत्नी ने पति का हत्या कर शव को कमरे में किया कैद –ग्रामीणों ने आरोपी को पुलिस के हवाले किया
बरकट्ठा :- गोरहर थाना क्षेत्र के बेलकपी पंचायत अंतर्गत सिमराटांड भुइयां टोली में एक पत्नी ने अपने पति का हत्या कर कमरे में कैद करने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों के अनुसार 40 वर्षीय प्रमेश्वर भुइयां पिता जगदीश भुइयां को उनकी ही पत्नी सरिता देवी ने बीते रात हत्या कर उसके शव को कमरे में बंद कर दिया। बुधवार लगभग तीन बजे तक अपने बेटे को नहीं देख उनकी वृद्ध मां खोजबीन करने लगी। तो देखा कि दरवाजे पर ताला लगा हुआ है। वहीं ग्रामीणों के मदद से ताला तोड़कर देखा तो प्रमेश्वर भुइयां अपने कमरे में मृत पड़ा था। घटना की जानकारी लोगों ने तत्काल पुलिस को दी।वहीं घटनास्थल पर गोरहर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे लिया। वहीं थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी को हिरासत में लिया है।ग्रामीणों ने बताया कि परमेश्वर भुइयां का गांव में किसी महिला के साथ नाजायज संबध था। जिसके कारण पत्नी के रोक टोक करने से उसका पति के साथ हमेशा लड़ाई झगड़ा होता था। इस संबध में थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह से पूछे जाने पर बताया कि पुलिस सभी बिंदु पर जांच कर रही है।