बरकनगांगों में विधायक ने किया सड़क निर्माण का किया शिलान्यास
क्षेत्र में सड़क निर्माण, विद्यालय उन्नयन समेत कई विकास कार्य जारी है :विधायक
बरकट्ठा:-प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरकनगांगों में सड़क निर्माण का शिलान्यास विधायक अमित कुमार यादव ने नारियल फोड़ कर किया। मौके पर विधायक ने कहा कि पूरे विधानसभा में सड़क निर्माण,विद्यालय उन्यन्न कार्य समेत अन्य विकास कार्य की जा रही है।उन्होंने कहा कि बरकनगांगों में ग्रामीणों द्वारा विगत कई वर्षों से यह मांग थी जो आज पुरा हुआ। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बरकनगांगों से गैड़ा भाया शमशान घाट तक पथ निर्माण 4करोड़ 12लाख की लागत से शिव लिंगम कंस्ट्रक्शन प्राईवेट लिमिटेड के संवेदक दिनेश मेहता के द्वारा की जाएगी। साथ ही शिलान्यास के दौरान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड सरकार ने हरा कार्ड बनवाया लेकिन राशन नहीं दिया। सीजीएल का इग्जाम में झारखंड सरकार ने दो दिन इंटरनेट बंद कर दिया। उसके बावजुद हजारीबाग, दुमका से पेपर लीक हो गया। इसलिए इस बार भ्रष्ट सरकार को उखाड़ कर कमल को खिलाना है।वहीं मंच संचालन उमेश पासवान ने किया। इस मौके पर मुखिया बसंती देवी, उप मुखिया दुलारचंद पासवान, मंडल अध्यक्ष भोला प्रसाद यादव, भाजपा नेता इंद्रदेव प्रसाद यादव, सरयू प्रसाद, रत्न पासवान, ध्रुव बर्नवाल, रीतलाल प्रसाद, राजू कुमार पासवान, रतन पासवान, गंगाधर रजक, बद्री पंडित, तुलसी प्रसाद चौधरी नंदलाल पासवान नृपत राणा समेत सैकड़ो ग्रामीण महिला पुरुष शामिल थे।