पीएम इंटरनेशनल स्कूल एंड कॉलेज कपका में हस्त लेखन प्रतियोगिता का आयोजन
बरकट्ठा: प्रखंड के कपका स्थित सीबीएसई पैटर्न पर आधारित विद्यालय पीएम इंटरनेशनल स्कूल एंड कॉलेज कपका में हस्त लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हिंदी एवं अंग्रेजी में बेहतरीन हस्तलेखन किया। हिंदी हस्त लेखन प्रतियोगिता में ग्रुप ए में कक्षा एक से तीन में प्रथम स्थान पूनम कुमारी द्वितीय रंजना कुमारी तृतीय अंशु मंडल। ग्रुप बी से प्रथम निमंसा कुमारी द्वितीय निकुंज राज तृतीय लक्ष्मी कुमारी ग्रुप सी प्रथम अनिल कुमार द्वितीय सुनीता कुमारी तृतीय स्थान मोनु प्रजापति का रहा। अंग्रेजी हस्तलेखन प्रतियोगिता में ग्रुप ए में प्रथम शीतल कुमारी द्वितीय अभिषेक कुमार तृतीय साइना खातून। ग्रुप बी प्रथम वैजंती कुमारी द्वितीय राखी कुमारी तृतीय अरुण कुमार ग्रुप सी में प्रथम सूरज राणा द्वितीय अजमल अंसारी, तृतीय स्थान रिया यादव ने हासिल की। सभी टॉपर्स विद्यार्थियों को संस्था के निदेशक सत्येंद्र प्रसाद एवं प्राचार्य दिनेश कुमार भारती ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। संस्था के निदेशक ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करना और उनके लेखन कौशल में सुधार करना था। अधिकांश छात्र-छात्राओं ने अपने कौशल को बढ़ाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया। संस्था के प्राचार्य ने कहा कि बच्चों का व्यक्तित्व उनका लेखन शैली से निखार आता है। इसलिए प्रत्येक बच्चे का लेखन सुंदर होना आवश्यक है। बच्चों को सलाह दिए कि प्रत्येक दिन एक पेज हिंदी एवं अंग्रेजी का राइटिंग अवश्य लिखना चाहिए। प्रतियोगिता के सफल बनाने में विद्यालय सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।