गोरहर में जेबीकेएसएस द्वारा बदलाव संकल्प सभा का आयोजन
बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम गोरहर बाजार टांड़ मैदान में जेबीकेएसएस की ओर से बदलाव संक्लप सभा आयोजित किया गया. अध्यक्षता देवचन्द महतो तथा संचालन प्रदीप महतो ने किया. मुख्य अतिथि सुप्रीमो टाइगर जयराम महतो, केंद्रीय संगठन मंत्री महेंद्र प्रसाद, इचाक के गौतम कुमार मौजूद थे. सभा की शुरुआत अतिथियों ने झारखंड के वीर क्रांतिकारियों को याद कर नमन कर किया. जयराम महतो ने सभा में उपस्थित लोगों से कर्मा पूजा की अग्रिम शुभकामनाएं दी. साथ ही पर्व को सौहार्दपूर्ण तरीके से बनाने की अपील किया. कहा कि झारखंड में बदलाव की जरूरत है. झारखंड राज्य निर्माण के 22 साल के बाद भी आज शोषण से मुक्त नहीं हुआ है. महेंद्र प्रसाद ने कहा कि झारखंड में भी बिहार की तरह नियोजन नीति लागू हो. बिहार पुनर्गठन अधिनियम 2000 की उपधारा 85 के तहत झारखंड सरकार के पास भी यह हक है कि संयुक्त बिहार के समय का कोई भी अधिनियम, संकल्प या गजट को अंगीकृत कर सकते हैं. इसी के तहत 1982 की नियोजन नीति को अंगीकृत कर बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी नियोजन की प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए. इस अवसर पर पंसस लखन महतो, वार्ड सदस्य कुंजलाल महतो, कौलेश्वर महतो, विनोद पासवान, राकेश महतो, प्रदीप महतो, देवचंद महतो, रामटहल महतो, थानू महतो, रामू महतो, किशोर महतो, सहदेव महतो, छोटन कोल, बैजनाथ महतो, भागीरथ महतो, खेमलाल महतो, प्रेमचंद महतो, कुंती कुमारी, धीरेंद्र महतो, अशोक महतो, राजेंद्र महतो, दीपक पासवान, छोटन महतो, रमेश महतो समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.