गैड़ा-तुर्कबाद की पीडब्ल्यूडी सड़क जर्जर,धान रोपाई कर लोगों ने जताया विरोध
बरकट्ठा:- गैड़ा-तुर्कबाद की पीडब्ल्यूडी सड़क इन दिनो अति जर्जर हो गई है। सड़क जर्जर होने के कारण लोगो को पैदल भी चलना मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सड़क को बीते दस वर्ष पूर्व बनाया गया था। जिसके बाद सड़क की मरम्मती नहीं हो पाई है। इससे सड़क में बड़े बड़े गढ्ढे बन गए हैं। गढ्ढों के कारण सड़क में अधिक जल जमाव हो जाता है। साथ ही राहगीरों व विद्यार्थियों को कीचड़ से गुजरना पड़ता हैं। इस क्रम में छात्र छात्राओं की ड्रेस खराब हो जाती है।वहीं स्थानीय निवासी मुन्नालाल वर्णवाल, ध्रुव नारायण वर्णवाल, उप मुखिया चद्रदीप पांडेय, श॔भू चौधरी, सिकंदर चौधरी, गोपी मोदी, धीरज कुमार समेत अन्य लोगों ने सड़क में धन रोपाई कर विरोध जताया है। विदित हो कि यह मार्ग प्रखंड मुख्यालय जाने का एक मात्र सड़क हैं जो दर्जनों गांव और कोडरमा जिला को जोड़ती हैं।