झारखंड
डीआईजी द्वारा टीम गठन के पश्चात पुलिस ने अवैध पशु लदा तीन ट्रक को पकड़ा
बरकट्ठा:- बरकट्ठा पुलिस ने अवैध पशु लदा तीन ट्रक को पकड़ा है। डीआईजी हजारीबाग की गठित टीम ने कार्रवाई किया। थाना प्रभारी राजेश कुमार भोगता ने टीम के साथ मिलकर जांच अभियान चलाया। बिहार की ओर से आ रही डब्ल्यू बी 11 डी 6995, यूपी 61 बीटी 7012 डब्ल्यू बी 11 डी 2265 से 54 भैंस को जप्त कर हजारीबाग गौशाला में भेज दिया। तीनों ट्रकों को जांच करने पर पकड़े गए चालक और व्यापारी के द्वारा किसी तरह का वैध कागजात नहीं दिया गया। पकड़े गए ट्रक चालकों ने बताया कि सभी पशु बिहार से बंगाल ले जाया जा रहा है। इसको लेकर बरकट्ठा थाना में 199/24 के तहत मामला दर्ज किया गया है। तीनों गाड़ी के चालक को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है।