झारखंड

आदिवासी बहुल क्षेत्र सिजुआ का मुख्य सड़क बारिश के कारण बहा —मरीज टीमनी को इलाज के लिए खाट पर भी नहीं ले जा सके परिजन

प्रखंड मुख्यालय व बाजार से ग्रामीणों का कटा संपर्क, बढ़ी परेशानी

बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र के चेचकपी पंचायत अंतर्गत ग्राम सिजुआ आदिवासी बहुल क्षेत्र है। यह ग्राम प्रखंड मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है। सिजुआ का छः किलोमीटर मार्ग उबड़ खाबड़ एवं पहाड़ो से होकर गुजरता है ।जहॉ हजारों की संख्या में लोग निवास करते हैं।यहां का मुख्य मार्ग बीते दिनो हुई भारी बारिश के कारण बह गया।वहीं टू व्हीलर और फोर व्हीलर वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से बाधित है।विदित हो कि सिजुआ का मुख्य सड़क बह जाने के कारण लगभग 20 फीट खाई बन गया है। वहीं स्थानीय निवासी टिमनी देवी 60 वर्ष कुछ दिनों से बीमार है ।जिसे खाट की सहायता से सीएचसी बरकट्ठा ले जाने का प्रयास किया गया लेकिन रास्ता काटे रहने के कारण बरकट्ठा नहीं लाया जा सका । ग्रामीणों ने कहा अब इसे हम लोग गांव में ही जड़ी बूटी से इलाज करेंगे। भगवान भरोसे ही इसकी जान बचेगी । वही ग्रामीणों ने कहा कि यहां मध्य विद्यालय सिजुआ में शिक्षकों को आने-जाने में भी काफी परेशानी हो रही है जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रहा है।

–क्या कहती है मुखिया रीता देवी

मुखिया रीता देवी ने कहा, हम लोग इस सड़क को बनाने की मांग पूर्व से करते आए हैं। लोकसभा चुनाव के समय हम लोगों ने चुनाव का बहिष्कार भी किया था और पदाधिकारियों से कहा था कि जब तक हम लोगों का सड़क नहीं बनेगा तब तक हम लोग वोट नहीं देंगे। लेकिन प्रशासन के द्वारा आश्वासन दिया गया था कि चुनाव के बाद शीघ्र सडक बना दिया जाएगा। लेकिन स्थिति जस की तस है ।अब विधानसभा चुनाव आने वाली है हम लोग डीसी से मिलकर इसे संज्ञान में दिए हैं, लेकिन अभी तक सड़क नहीं बना। अब यदि सड़क नहीं बना तो हम लोग उग्र आंदोलन करेंगे।

–मुखिया प्रतिनिधि डेगलाल साव ने कहा कि चेचकपी पंचायत से सबसे ज्यादा राजस्व सरकार को दिया जाता है। लेकिन यह पंचायत आदिवासी बहुल क्षेत्र होते हुए भी काफी पिछड़ा है ।अब सड़क जल्द नहीं बनेगा तो आंदोलन तय है।

–वार्ड सदस्य रिंकी देवी ने कहा

कोई व्यक्ति बीमार पड़ जाए या गर्भवती महिला को प्रसव कराने के लिए बरकट्ठा सीएचसी ले जाना हो तो वह भगवान भरोसे ही रहेगा। खाट पर टांग कर भी मरीज को ले जाना मुश्किल हो रहा है।

वहीं सामाजिक कार्यकर्ता अनिल सिंह ने कहा हम सब ग्रामीण मिलकर जिला परिषद सदस्य को इसके लिए आवेदन दिए हैं और इस रोड को जल्द से जल्द बनाने का मांग किये है। मौके पर अशोक सिंह,परमेश्वर सिंह,सोना सिंह,ब्रह्मदेव सिंह,कंचन देवी,तेतरी देवी,रेखा देवी,कौशल्या देवी समेत दर्जनो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!