कौशल इंजीनियरिंग लिमिटेड में कार्यरत कर्मी को जान से मारने का पत्नी ने लगाया आरोप –कंपनी में गार्ड का कार्य करता था युवक
मृतक के परिजनों को ₹ दस लाख व आश्रित को नौकरी दे कंपनी : कुमकुम देवी
बरकट्ठा:- गोरहर से चौपारण तक जीटी रोड में सड़क चौड़ीकरण कार्य कर रही कंपनी कौशल इंजीनियरिंग लिमिटेड (कोषमा कैम्प) का एक गार्ड की मौत शनिवार रात्रि लगभग 9 बजे हो गई। इस संबध में मृतक की पत्नी आयना खातून पति अख्तर अली,ग्राम घंघरी,पोस्ट झुरझुरी,थाना बरकट्ठा निवासी ने बरकट्ठा थाना में आवेदन दिया है। जिसमें कहा है कि मेरे पति कौशल इंजीनियरिंग लिमिटेड उर्फ राजकेशरी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में सुरक्षा गार्ड का कार्य करते थे। मेरे पति की रात्रि करीब 09 बजे कार्यावधि में मौत हो गई। कंपनी के मैनेजर संजीव सिंह,मंटू शर्मा,गुड्डू शर्मा,कर्मचारी सोमेन बनर्जी उर्फ कानू दा,अजहर उद्दीन, प्रशांत भेटरा और आलोक सिंह ने चोरी का आरोप लगा कर उनके साथ मारपीट की, जिससे उनके मुंह से खून निकलने लगा ।इसी बीच कंपनी के और लोग भी आ गए। तब तक मेरे पति को मार कर मारपीट में शामिल लोग कैम्प से भाग गए जिससे उनकी मौत हो गई। रविवार की सुबह इसकी जानकारी जनप्रतिनिधियों व आस पास के लोगों को होते ही कोषमा स्थित कार्यालय पंहुचकर स्थिति का जायजा लिया। तत्पश्चात जिप सदस्य कुमकुम देवी, जिप प्रतिनिधि चंद्रकांत पांडेय समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने कंपनी से मृतक के परिवार को ₹10 लाख, एक सदस्य को कंपनी में नौकरी और उनके बच्चों की पढ़ाई के खर्च की मांग की। वही जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि कंपनी बिना कोई सुरक्षा का जीटी रोड में कार्य कर रही है ।जिससे अब तक दर्जनों लोगों की जान जा चुकी है। वहीं निम्न स्तरीय कर्मचारियों को कई माह से कंपनी के द्वारा वेतन भुगतान नहीं किया जाता है ।जिसके कारण उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मौके पर जिप सदस्य कुमकुम देवी, जिप प्रतिनिधि चंद्रकांत पांडेय, मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र ठाकुर, पूर्व पंसस प्रतिनिधि मुख्तार अंसारी ,बबून अंसारी ,इजराइल अंसारी समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे ।वहीं पुलिस ने शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।