मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बरकट्ठा में भाजपाईयों ने किया पुतला दहन, विरोध में लगाए जमकर नारे
बरकट्ठा:-भाजपा प्रदेश के निर्देशानुसार 23 अगस्त की आक्रोश रैली में प्रदेश भर में जगह-जगह पर कार्यकर्ताओं को परेशान कर और बर्बरतापूर्ण रवैया अपनाया गया । कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज, अश्रु गैस तथा गोली छोड़े गए ।उक्त बातें मंडल अध्यक्ष परमेश्वर साहू ने कहा। वहीं शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने उसके विरोध में प्रखंड मुख्यालय के समीप संध्या समय हेमंत सोरेन का पुतला दहन और झारखंड सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया गया ।कार्यक्रम का नेतृत्व बरकटठा मंडल अध्यक्ष प्रमेशवर साहु और बेडोकला मंडल अध्यक्ष भोला प्रसाद ने किया ।
जिसमें मुख्य रुप से उपस्थित बरकट्ठा मंडल अध्यक्ष परमेश्वर साहू ने कहा कि राज्य सरकार में न आदिवासियों की जमीन सुरक्षित है, न मां बहनो का इज्जत ।सरकार आदिवासियों पर अत्याचार और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है।चुनाव से पहले पांच लाख नौकरी,बेरोजगारी भत्ता एवं अनुबंधकर्मी को स्थायीकरण ये सब वादा कहां गया?यह लुट एवं झुठ की सरकार है । अपराध ,अवैध करोबार,लुट और परिवारवाद को बढावा दिया जा रहा है ।कहा झारखंड के इस लुटेरे सरकार को आगामी 2024 विधानसभा चुनाव में उखाड फेंकना है ।मौके पर पुर्व मंडल अध्यक्ष रीतलाल प्रसाद,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुरजदेव प्रसाद,किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष छोटेलाल प्रसाद,इन्द्रदेव यादव,गोपी मंडल ,हीरालाल प्रसाद,राजकुमार मंडल,मिथलेश प्रसाद,विजय यादव,नाजा खान,दिलीप प्रसाद,जागो भुईयां ,रवि कुमार,सरयु महतो,महेन्द्र राम सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए ।