झारखंड

झुरझुरी पंचायत आदर्श पंचायत बनने की ओर अग्रसर :प्रभारी मुखिया

पंचायत वासियों की समस्याओं का लगातार समाधान करने का प्रयास करती हूं: प्रियंका कुमारी

बरकट्ठा:- झुरझुरी पंचायत क्षेत्र आज आदर्श पंचायत बनने की ओर अग्रसर है। ग्रामीणों ने पंचायती राज व्यवस्था कि जो कल्पना की थी वह झुरझुरी में साकार होता दिख रहा है। ससमय ग्राम सभा और सरकार की योजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है। जिसे पंचायत की प्रभारी मुखिया प्रियंका कुमारी के द्वारा तैयार करने कि कोशिश की जा रही है। मुखिया प्रियंका कुमारी ने बताया कि वह क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर आम ग्रामीणों की समस्यायों का समाधान करने कि प्रयास कर रही हूं। बताया कि झुरझूरी पंचायत के ग्रामीण को श्रम एवं नियोजन विभाग की ओर से लेबर कार्ड, समाज कल्याण विभाग की ओर से महिलाओं एवं बच्चों के लिए चलाई जा रही योजनाएं, कल्याण विभाग की ओर से हरिजन एवं आदिवासियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। क्षेत्र के ग्राम चटनियां सिंघा आदिवासी टोला, रविदास टोला, यादव टोला, मियां टोला, टांडपर, गंगटीयाही, गुंजरा, सतघरवा, अलपिटो में नलजल योजना में सुधार, शौचालय, सड़क निर्माण, प्राथमिक विद्यालय में घेराबंदी, राशन कार्ड में नाम जोड़ना, वृद्धा, विधवा एवं विकलांग पेंशन योजना, धार्मिक स्थल की घेराबंदी जैसे महत्वपूर्ण योजनाओं पर ध्यान केंद्रित किया। मुखिया ने कहा कि अबुआ आवास योजना में एक भी ऐसे लाभुक का चयन नहीं किया गया है जिसके पास पहले से पक्का का मकान बना हो। मुखिया प्रियंका कुमारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी सरकारी या गैर सरकारी व्यक्ति किसी भी तरह की योजना के लिए पैसे का डिमांड करें तो उन्हें तत्काल मोबाइल नंबर 9304366162 पर सूचित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!