जिप सदस्य के प्रयास से नयटॉड़ के ग्रामीणों को मिला ट्रांसफार्मर ,चीफ इंजीनियर से बात कर समस्या हल किया
बरकट्ठा:- जिला परिषद सदस्य कुमकुम देवी के प्रयास से नयटॉड़,तुईयो के ग्रामीणों को एक सौ केवी का ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया गया। विदित हो कि उक्त गांव के ग्रामीण विगत 8 दिनों से बिजली की समस्या से जूझ रहे थे। इस निमित ग्रामीणों ने कुमकुम को फोन पर इसकी सूचना दी, तो उन्होंने हजारीबाग विद्युत विभाग के पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी। वही ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने के लिए पदाधिकारियों ने कुछ दिनों का समय मांगा। तत्पश्चात कुमकुम ने चीफ इंजीनियर रांची से बात कर तत्काल समस्या का हल कराते हुए ग्रामीणों को ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया। इस कार्य के लिए लोगों ने उन्हें धन्यवाद दिया। इसी बीच रिम्स रांची में इलाजरत चलकुशा निवासी किसुन यादव से मुलाकात कर उनका कुशल क्षेम जाना तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों से बात कर उन्हें मदद करने की अपील की। ट्रांसफार्मर उद्घाटन के दौरान लीलो साव, केदार साव, अशोक साव, युगल साव, छटु नायक ,सोमारी देवी ,सरिता देवी समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।