बरकट्ठा में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार –रक्षाबंधन पर भाइयों ने लिया बहनो की रक्षा का संकल्प
बरकट्ठा :रक्षाबंधन का त्योहार प्रखंड क्षेत्र मे धूमधाम के साथ सोमवार को मनाया गया।सावन के अंतिम सोमवार एंव सावन पुर्णिमा को लेकर सभी मंदिरों में श्रृद्धालुओ की भीड़ उमड़ी।इस निमित श्रद्धालुओं ने पुजा अर्चना की । भाई -बहन के प्यार का प्रतीक इस त्योहार को बेहतर ढंग से मनाने के लिए घर घर में तैयारियां की गई। दोपहर 2:00 के बाद बहनों ने भाइयों की कलाई में रक्षा सूत्र बांधकर जन्म जन्म तक सुख-दुख में साथ निभाना का वचन भाईयों से लिया। वहीं भाइयों ने भी बहनों को उपहार देकर हमेशा साथ निभाना का वादा किया। इस दौरान बहनों ने सप्रेम भाइयों को मिष्ठान खिलाया और माथे पर तिलक लगाकर उनके मंगल जीवन की कामना की। बहनों ने भाई की कलाई पर राखी सजाई और उपहार पाकर अपनों के साथ खुशियां मनाई।छोटी बहनों ने भाईयों से आशीर्वाद लिया व छोटे भाइयों ने भी अपने बड़ी बहनों का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। वही प्रखंड मुख्यालय समेत सभी स्थानों पर मिठाइयां एंव राखी की दुकानें सज गई थी। बहनों ने मिठाई और राखी की जम कर खरीदारी की। कहीं-कहीं भाइयों ने बहनों के घर जाकर राखी बंधवाया। पूरे दिन रक्षा का पर्व धूमधाम से मनाया गया। बच्चों में भी रक्षाबंधन का उत्साह देखने को मिला।