झारखंड
चेचकपी में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन,मुखिया ने खिलाड़ियों के बीच किया जर्सी वितरण
- बरकट्ठा:-प्रखंड अंतर्गत चेचकपी पंचायत के ग्राम उपरैली डेबो में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंगलवार को फुटबॉल खेल का आयोजन किया गया।खेल आयोजन का कप्तान अजय सिंह व संचालन मनोज सिंह के द्वारा किया गया। खेल में बतौर मुख्य अतिथि पधारे चेचकपी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि डेगलाल साव के फीता काटकर खेल कार्यक्रम की विधिवत शुभारंभ किया । मौके पर मुखिया प्रतिनिधि डेगलाल साव ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा पंचायत हमेशा खेल के क्षेत्र में आगे रहा है जो जिला तक फुटबॉल में बेहतर प्रदर्शन कर खेल में प्रथम पुरस्कार जीता है ।उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि आप लोग भी उत्साह के साथ खेल खेलें और खेल से संबंधित जो भी आवश्यक जरूरतें पड़े मुझे बतायें, मैं हर संभव मदद करुंगा। वहीं मुखिया रीता देवी के द्वारा फुटबॉल खिलाड़ियो के बीच अपने निजी खर्च से जर्सी देकर सम्मानित किया । मौके पर वार्ड सदस्य महेंद्र सिंह, तिलक सिंह शिक्षक ब्रह्मदेव सिंह ,बालेश्वर सिंह ,मोहन साव समाजसेवी काली सिंह सुखदेव सिंह सीताराम सिंह कपिलदेव सिंह ब्रह्मदेव सिंह भारत कुमार सिंह अजय कुमार सिंह पुनीत कुमार सिंह सुरेंद्र सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे।