23 जुलाई को बरकट्ठा में जेबीकेएसएस का बदलाव महासभा, जयराम महतो सभा को करेंगे संबोधित
बरकट्ठा:-झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मी तेज होती जा रही है। वहीं बरकट्ठा विधानसभा में चुनावी जंग में एक नई रंग देने के लिए आगामी 23 जुलाई को झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के सुप्रीमो जयराम महतो का आगमन बरकट्ठा में होगी। इस निमित तुर्कबाद बाजार टांड में आयोजित विशाल बदलाव जनसभा को जयराम महतो संबोधित करेंगे और झारखंड के माटी से जुड़े हुए झारखंडी जनमानस को अपने हक और अधिकारों के प्रति जागरूक करेंगे। उक्त जानकारी जेबीकेएसएस के केंद्रीय संगठन मंत्री महेंद्र प्रसाद ने दी। उन्होंने बताया कि झारखंड के माटी पुत्र क्रांतिकारी जयराम महतो के आगमन और बदलाव जनसभा को सफल बनाने को लेकर पार्टी के सभी कार्यकर्तागण व समर्थक तैयारियों में जुट गए हैं। उन्होंने बताया कि इस जनसभा को सफल बनाने को लेकर आगामी 21 जुलाई को तुर्कबाद बाजार टांड में कार्यकर्ताओं व समर्थकों के बीच बैठक आयोजित की गई है। इस निमित्त उन्होंने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंचे और जयराम महतो का झारखंडियो के हित से संबंधित विचार धारा को सुनें।