बरकट्ठा में धूमधाम से मना काली पूजा और दीपावली पर्व –शाम ढलते ही पटाखे की शोर में तब्दील हुआ आस पास का क्षेत्र
बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को काली पूजा और दीपावाली का पर्व धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बरकट्ठा बाजार,शिलाडीह समेत अन्य काली मंदिर व विभिन्न दुकानों में लोगों ने श्रद्धा भाव के साथ पूजा अर्चना की।वहीं पर्व के दिन दुकान के बाहर लोगों ने फूल और लाइट से दुकानों का सजाया। वहीं शाम ढलते ही आस पास का क्षेत्र पटाखें की शोर में तब्दील हो गया और पटाखों से आसमान को रोशन कर दिया। साथ ही सड़कों पर रंगीन रोशनी देखने को नजारा मिला। इस दौरान कन्याओं ने अपने घर के पास आकर्षक रंगोली बनाएं ।वही बरकट्ठा, शिलाडीह काली मंदिर में बकरा को बलि देकर पूजा अर्चना की गई और खिचड़ी का वितरण किया गया। पुजारी बालेश्वर पांडेय ने बताया कि शिलाड़ीह काली पूजा का इतिहास काफी पुराना है।यहां कई वर्षों पूर्व खपरैल के मंदिर में पूजा हुआ करती थी जिसे ग्रामीण अपने आस्था के साथ यहां पूजा पाठ करते थे और भगवान से मन्नत मांगते थे। मौके पर अध्यक्ष बाबूलाल पांडेय, सचिव राजकुमार गिरी, कोषाध्यक्ष सूरज देव प्रजापति, संजय लामा, राजन चौधरी, रामेश्वर राम के अलावा कई लोग मौजूद थे।