झारखंड

पुल,सड़क,पेयजल समेत अन्य विकास कार्य को लेकर उपायुक्त से मिली जिप सदस्य प्रेरणा प्रिया

बरकट्ठा:- जिला परिषद सदस्य प्रेरणा प्रिया क्षेत्र के लंबित विकास कार्यो यथा पुल,सड़क,पेयजल एवं अन्य मांग को ले कर हज़ारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय एवं उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित से मिल कर मांग पत्र सौंपा। जिसमें उन्होंने सूर्यकुण्ड के तेतरिया नदी, झुरझुरी के बरसोती नदी, चिमना नदी, गोरहर के रामसगरा नदी, पाण्डेयडीह नदी, कुम्भीहर नदी, शिलाडीह के कारोंजवा नदी, डोंडहारा नदी,लगनवां नदी, चमुदोहर के तुर्कडीहा नदी, घंघरी के पंचघरवा नदी तथा बजुकोला के सूर्यकुण्ड नदी पर पुल निर्माण की माँग की है।वहीं जर्जर सड़क में गोरहर थाना से शिलाडीह नीचे टोला, गूँजरा से अलपिटो, सूर्यकुण्ड से पहाड़पुर जवाड कुशहन तक, परबत्ता , गोरहर, शिलाडीह, बेलकप्पी ,चेचकप्पी, डुमरियाटांड, घंघरी, मेरमगड्डा, झुरझुरी एवं गोरहर के बंधुवाडीह में सड़क बनवाने की मांग की हैं। मांग पत्र में लिखा है कि

पेयजल में नल जल योजना लगभग फैल हो चुकी है। सभी पंचायतों में काफी समस्या है।अतः तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था की जाय। जिसमें प्रत्येक पंचायतों में 10-10 चापानल लगवाने की माँग की है।उन्होंने मंदिरों का सुंदरीकरण बरकट्ठा क्षेत्रों में कुल 11 टावर लाइट, शेड निर्माण की माँग हेतु आवेदन दी है। वहीं उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त ने इस पर आवश्यकतानुसार कार्य करने का आश्वासन दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!